
☆
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने मानवयुक्त SpaceX रॉकेट को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। रॉकेट में NASA के अंतरिक्ष यात्री बॉब बेहेनकेन और डग हर्ले सवार होंगे। यह अमेरिका द्वारा पूर्व में भेजे गए अंतरिक्ष यात्रियों की तरह ही एक मिशन होगा, इसे एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। NASA ने साल 1969 में पहली बार चंद्रमा पर इंसान को उतारा था।
☆